¡Sorpréndeme!

ऑस्ट्रेलिया - इस देश के जैसा दूसरा कोई देश नहीं है | OMG Facts About Australia in Hindi

2022-09-23 6 Dailymotion

जब भी ऑस्ट्रेलिया का जिक्र आता है तो हमलोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि यह देश है या महादेश। लेकिन असल में यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो महादेश भी है। दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महादेश है। यह एक बहुत ही खूबसूरत देश है। ऑस्ट्रेलिया की इसी खूबसूरती पर उसके बारे में कहा जाता है कि देयर इज नथिंग लाइक ऑस्ट्रेलिया यानि ऑस्ट्रेलिया जैसा दूसरा कोई देश नहीं है और ये सच भी है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के बारे में ऐसे हीं कुछ खास रोचक तथ्य जो शायद आपको भी न पता हो।
हमारे Shocking Fact चैनल के सभी वीडियो देखने के लिए हमें सब्स्क्राइब जरूर करें और बेल आइकॉन दबाना न भूलें।